कविता : दिल से

अभिव्यक्ति का सागर

रचना श्रीवास्तव

7/15/20231 min read

छंद मुक्तक गीत गज़ल

भावों को इनमे मत बाँधो

जो कहना है वो कहने दो

गणित नहीं ये जीवन का

जज़्बातों का एक दरिया है

दिल से इसको बहने दो

सीधी सादी दिल की बातें

आँखों में रोती हँसती हैं

इस सागर में हलचल रहने दो

ख़ुशियों के आँसू छलकें

या ग़म में भीगी हों पलकें

सुख दुःख को यूँ ही सहने दो

दर्द कहीं जब चुभता है

ज़ख़्म कोई जब दुखता है

दिल में है जो वो लिखने दो

पर पीड़ा की दहकी ज्वाला

जो दिल में आया लिख डाला

गर ये है खता तो करने दो

हालात के आगे झुक जाएँ

इतने भी हम मजबूर नहीं

ये जीवन हमको ख़ुद गढ़ने दो

पदचिन्हों पर चलना मंज़ूर नहीं

या तो मेरे साथ चलो तुम

या फिर तन्हा चलने दो .....!!!